रावतभाटा तहसील की झरझनी पंचायत के मेन रोड स्थित बालाजी तालाब में अचानक एक के बाद एक हजारों मृत मछलियां नजर आने लगीं। तालाब के शांत पानी में अचानक ऊपर तैरती मछलियों के शव को देख ग्रामीण दहशत में आ गए। सूचना पहुंचने पर पहुंचे सरपंच प्रतिनिधि विष्णु शर्मा ने मामले की जानकारी प्रशासन को दी। अंदेशा जताया जा रहा है कि तालाब में फेंके गए तेलयुक्त आटे से मछलियों की मौत हुई है।
रावतभाटा के झरझनी तालाब में मरने लगी मछलियां: पानी हुआ काला, बीमारी की आशंका से मिट्टी में दबाईं हजारों मरी मछलियां

