बून्दी। हिण्डोली उपखंड के बडानयागांव क्षेत्र के ग्रामीणो ने गुरूवार को पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भगवान गुर्जर की अगुवाई मे सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता से मुलाकात कर क्षेत्र के आठंवा मिल चैराहे सेे बडानयागांव तक सडक निर्माण की मांग की है। 

पूूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भगवान गुर्जर ने बताया कि ग्राम पंचायत बड़ानयागांव के आठवां मील चैराहे से लेकर बड़ानया गांव तक डामरीकृ त सडक बूरी तरत से क्षतिग्रस्त हो गई है जिससेे सडक मे बडे बडे गडडे हो गये है। सड़क की स्थिति खराब होने के कारण राहगीरो व ग्राम वासियों को आवागमन मे कठिनाईयो का सामना करना पड रहा है व सडक के बडे बडे गडडो के कारण वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे है वही राह मे स्थित विधालय के छात्र छात्राओ की विधालय तक पहुंचने की राह आसान नही है। छात्र छात्राओ को कीचड मे सनकर विधालय जाना पडता है। पर ग्राम पंचायत से लेकर जिला प्रशासन व सार्वजनिक निर्माण विभाग अपनी जिम्मेदारी से मूंह मोड रहा है। ज्ञापन देने वालों में वार्ड पंच हेमराज सामरिया, रोशन गुर्जर, ऋषभ शर्मा, रवि सिंह, अमन सिंह, रोहित कल्याणपुरा, महावीर सेन, बंटी सेन, राजू मेवाड़ा, गिरिराज कुमावत, घनश्याम कुमावत, नितेश गौतम, लोकेश मीणा बबलू चंदेल, शंकर भड़ाना, सुनील मीणा, अन्य मौजूद रहे।