दीगोद. क्षेत्र के शोली फीडर के फतेहपुर गांव में बुधवार शाम साढ़े 5 बजे करीब करंट की चपेट में आने से एक प्राइवेट फर्म के कर्मचारी की मौत हो गई। दीगोद थाना अधिकारी रणजीत सिंह ने बताया की मृतक के भाई रामप्रसाद माली ने लिखित में रिपोर्ट देते हुए बताया की उसका भाई सियाराम (29) पुत्र शंकरलाल माली एफआरटी की गाड़ी पर काम करता है। बुधवार शाम को वह शोली फीडर के इंचार्ज मुरलीधर मेघवाल के कहने पर फतेहपुर गांव में एक कनेक्शन को ठीक करने गया था। इस दौरान करंट की चपेट में आ गया। जिसे गंभीर अवस्था में कोटा अस्पताल लेकर आए। जहा उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। देर रात हो जाने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं कर पाए। अगले दिन गुरुवार को पीड़ित परिवार की रिपोर्ट पर शव का पीएम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस द्वारा मृतक के भाई की रिपोर्ट पर लाइनमैन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 

लाइनमैन ने भी दी कृषि उपभोक्ता के खिलाफ रिपोर्ट -

उधर मामले मे शोली फ़ीडर इंचार्ज मुरलीधर मेघवाल द्वारा कृषि उपभोक्ता के खिलाफ विघुत कनेक्शन से अवैध छेड़छाड़ कार्य करने की रिपोर्ट दी है। जहाँ उन्होंने पुलिस थाने मे दी रिपोर्ट मे बताया कि कृषि उपभोक्ता नंद किशोर पुत्र श्रवण मीणा निवासी फतेहपुर का बेटा सियाराम मीना प्राइवेट व्यक्ति सुरज मीना को अपने निमोदा रोड़ स्थित खेत पर लें गया। जहाँ सूरज एफआरटी कर्मचारी सियाराम सुमन को बिना किसी विभागीय कर्मचारी अधिकारी को सूचना देकर साथ ले गया। सियाराम मीणा द्वारा फीडर इंचार्ज मुरलीधर को फोन करके ट्रांसफार्मर का जंपर टूटने और इधर-उधर स्पर्श होने पर करंट आने की बात कर कर लाइट बंद करवाई। इसके बाद वह मौका देखने में जाने ही वाले थे कि थोड़ी देर बाद सियाराम का फोन आया कि दुर्घटना हो गई है। ऐसे में खेत मालिक सियाराम मीणा द्वारा अवैध कार्य अवैध व्यक्तियों द्वारा अवेध तरीके से करवाने की वजह से यह हादसा हुआ। ऐसे में उन्होंने रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की ताकि भविष्य में बिजली तंत्र से कोई छेड़छाड़ ना करें।