नैनवां प्रधान पदम नागर ने 35वें जन्मदिवस पर पंचायत समिति परिसर में लगाए 35 पौधे
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया पौधारोपण, प्रधान पदम नागर को जन्मदिवस की बधाई देने वालों का लगा रहा तांता
बूंदी नैनवां पंचायत समिति प्रधान पदम नागर ने जन्म दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पंचायत समिति परिसर में पौधारोपण कर लोगों से पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण करने तथा पौधों के वृक्ष बनने तक उनके सार संभाल की जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया। प्रधान पदम नागर में समर्थकों व पंचायत समिति स्टाफ के साथ यहां पंचायत समिति परिसर में 35 विभिन्न फलदार एवं छायादार पौधे लगाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण की महत्ती आवश्यकता है। प्रधान पदम नागर ने कहा कि सभी को जन्मदिवस या किसी अन्य मौके पर कम से कम एक पौधा लगाकर उसके पालन पोषण की जिम्मेदारी उठानी चाहिए ताकि भविष्य में ग्लोबल वार्मिंग के कारण मानव जीवन के समक्ष आने वाली चुनौतियों का सामना किया जा सके। उधर गुरुवार सुबह से ही प्रधान पदम नागर को जन्म दिवस की बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। सोशल मीडिया पर भी बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, भाजपा नेताओं व नागर समर्थकों ने प्रधान पदम नागर को जन्म दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। नैनवां क्षेत्र के विभिन्न जनप्रतिनिधियों, राजकीय अधिकारियों व भाजपा नेताओं ने भी पंचायत समिति पहुंच प्रधान पदम नागर का माल्यार्पण कर व मुंह मीठा करवा कर उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके दीर्घायु जीवन की मंगल कामना की। उधर प्रधान पदम नागर ने भी जन्म दिवस पर शुभकामनाएं प्रेषित करने वाले सभी महानुभावों का आभार प्रकट किया है।