पंचवटी आश्रम से जुड़े युद्ध राज सोनी, रामकिशोर दास ने बताया कि गुरुदेव संत कामता दास जी महाराज के समय से देवशयनी एकादशी के अवसर पर पिछले 44 वर्षों से निरंतर एकदिवसीय अखंड रामायण पाठ और प्रसाद का आयोजन होता रहा है उस संकल्प के निर्वहन के फल स्वरुप आज 24 घंटे अखंड रामायण पाठ का समापन हुआ, राम रक्षा स्त्रोत, सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का सस्वर पाठ पंडित नवल किशोर शर्मा की अगुवाई में हुआअशोक जैन ,प्रशांत मीणा , श्री रामचंद्र कृपालु भजमन, आरती कीजे हनुमान लला की, एवं श्री रामायण जी की आरती गाकर भगवान को रिझाया इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता पुरुषोत्तम पारीक, वृक्ष मित्र राम प्रसाद शर्मा, पर्यावरणविद् बलवंत जैन, मदन राजोरा, हेमंत सिंह गोड, देवराज चित्तौड़ा, चेतन जैन, अजय शर्मा सहित आश्रम से जुड़े लोगों ने इस मौके पर बूंदी के सर्वांगीण विकास, क्लीन बूंदी ग्रीन बूंदी एवं बूंदी पर्यटन क्षेत्र में विश्व मानचित्र पर अंकित हो इसकी कामना लेकर हवन किया तथा सीताराम, जय हनुमान, एवं नमः पार्वती पते के जयकारे लगाकर परमपिता परमेश्वर से कामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना की और सभी ने प्रसाद ग्रहण किया||