साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Hyundai की ओर से कई कारों और एसयूवी को भारतीय बाजार में ऑफर किया जाता है। अगर आप July 2024 में कंपनी की किसी हैचबैक कार या एसयूवी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो उसे घर लाने के लिए कितना इंतजार करना पड़ सकता है। किस गाड़ी पर इस महीने में कितना वेटिंग पीरियड (Hyundai Cars Waiting Period) है। आइए जानते हैं।

भारतीय बाजार में मारुति के साथ ही हुंडई की ओर से भी कई बेहतरीन कारों और एसयूवी को ऑफर किया जाता है। July 2024 में अगर आप हुंडई की किसी गाड़ी को खरीदने का मन बना रहे हैं, तो उसके लिए कितना इंतजार (Hyundai Cars Waiting In July 2024) करना पड़ सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Grand Nios i10

हुंडई की ओर से देश में सबसे सस्‍ती हैचबैक के तौर पर Grand Nios i10 को ऑफर किया जाता है। कंपनी की इस गाड़ी को अगर इस महीने खरीदना है तो इसके सभी वेरिएंट्स पर एक से दो हफ्ते तक का इंतजार करना पड़ सकता है।

Hyundai Aura

कंपनी की ओर से कॉम्‍पैक्‍ट सेडान के तौर पर Aura को ऑफर किया जाता है। इस कार के पेट्रोल सीएनजी वेरिएंट पर एक से दो हफ्ते और पेट्रोल ऑटो वर्जन पर छह से आठ हफ्ते तक का इंतजार करना पड़ सकता है।