बूंदी के हिंडोली थाना इलाके में सर्पदंश से भाई बहन की मौत हो गई,घटना 13 जुलाई की रात की है,बहन की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि भाई ने आज इलाज के दौरान कोटा के जेके लोन अस्पताल में दम तोड़ दिया,मृतक बालक के पिता छीतर लाल भील ने बताया की नयागांव में फैक्ट्री के नजदीक खेत पर बने कमरे में रह रहे थे,मजदूरी कर अपना पेट पालते हैं,13 जुलाई की रात करीब 11 बजे की है,वह खेत में पानी देने के लिए मोटर चलाने के लिए चला गया था,जबकि उसकी पत्नी कमरे के बाहर अन्य कार्य में जुटी हुई थी,उसकी दो बेटियां अपने मामा के यहां पर थी, जबकि 4 वर्षीय बेटा रोहित और 9 माह की बेटी भारती कमरे में खाट पर सो रही थी,इस दौरान तेज बारिश हुई और बिजली चली गई,इस बीच एक काला नाग घर में गया और बच्चों को काट लिया,अचानक भारती तेज रोने लगी में पत्नी गुलाबो जब अंदर गई तो वहां पर सांप दिखा,मैं भी तुरंत घर पहुंचा और अन्य लोगों की मदद से भारती को बूंदी के अस्पताल लेकर गए,यहां उसे मृत घोषित कर दिया,इस दौरान ही घर से फिर फोन आया कि रोहित की भी तबियत बिगड़ गई है,हम तुरंत घर पहुंचे भारती के शव को परिजनों को दिया और रोहित को लेकर बूंदी अस्पताल पहुंचे, यहां बताया गया कि बच्चों के शरीर में जहर ज्यादा फैल गया है,इसलिए उसे कोटा रैफर कर दिया,इसके बाद उसका चार दिन तक लगातार इलाज चला,लेकिन गुरुवार को रोहित ने दम तोड़ दिया l