नई दिल्ली। हमने बचपन से जिस चप्पल को अपने घरों में देखा अब उसकी कीमत जानकर आपको भी हैरानी हो सकती है।
जी हां, मैं बात कर रही हूं हमारे घरों में और ज्यादातर बाथरूम स्लीपर के रूप में प्रयोग होने वाली चप्पल की कीमत की। अब यह चप्पल कोई आम चप्पल नहीं बल्कि लखपति चप्पल बन गई है। अब यह चप्पल लाखों की मिलती है। आपको भी शायद विश्वास नहीं हो पा रहा होगा लेकिन सच्चाई यही है।
जिस चप्पल की मैं बात कर रही हूं उसमें क्लासिक भारतीय नीली और सफेद चप्पल है। यह चप्पल भारत में 60 रुपए से लेकर 100 रुपए तक आसानी से मिल सकती है लेकिन यही चप्पल सऊदी अरब में 4,590 रियाल (लगभग ₹ 100,000) में बेचा जा रहा है।
1 लाख रुपये की हवाई चप्पल?
भारत के लोगों ने जब भारत में मिलने वाले इस हवाई चप्पल को सऊदी अरब में देखा तो उनके होश उड़ गए। हैरानी तब और बढ़ गई जब उन्हें इस चप्पल का प्राइस पता चल। दरअसल, कुवैत के एक शॉप पर इस नीली-सफेद चप्पल को 4,500 रियाल (लगभग 1 लाख रुपये) में बेच रहा था।