जानी मानी स्मार्टफोन कंपनी अपने कस्टमर्स के लिए एक नई सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में हैं। हम Honor 200 सीरीज की बात कर रहे हैं जिसे आज भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज में दो फोन है जिसमें Honor 200 और Honor 200 pro को शामिल किया गया है। इन फोन के बारे में बहुत सी जानकारी सामने आ गई है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

लंबे समय से चर्चा में रहने के बाद, आखिरकार आज ऑनर अपनी नई सीरीज लटेस्ट सीरीज Honor 200 सीरीज को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रहा है। इस सीरीज को पहले ही ग्लोबल मार्केट में पेश कर दिया गया है और इस लाइनअप में दो डिवाइस Honor 200 और Honor 200 Pro शामिल हैं।

ये डिवाइस Honor 90 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किए जाएंगे क्योंकि Honor 100 सीरीज को भारत में लॉन्च नहीं किया गया था। इसके अलावा लॉन्च से पहले ही फोन के बहुत से फीचर्स ऑनलाइन साने आ गए है। यहां हम इस फोन से जुड़ी सारी अहम बातों के बारे में जानेंगे। 

Honor 200 सीरीज इंडिया लॉन्च इवेंट

  • भारत में Honor 200 सीरीज को आज यानी 18 जुलाई को दोपहर 12:30 बजे(IST) लॉन्च किया जाएगा।
  • बता दें कि कंपनी ने अमेजन पर इस फोन को लेकर एक डेडिकेटेड वेबपेज तैयार किया है, जिसमें फोन से जुड़े बहुत से डिटेल और जानकारी दी गई है। 
  • अगर आप इस लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीम देखना चाहते हैं तो कंपनी के आधिकारिक YouTube चैनल पर जाकर आसानी से देख सकते हैं।
  •