सीएम भजन लाल शर्मा के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने उन जिलों का रुख किया है जहां विधानसभा के उपचुनाव होने है. झुंझुनूं,नागौर,दौसा और टोंक का सीपी जोशी ने कर लिया है.जल्द ही वागड़ भी जायेंगे. सीएम भजन लाल शर्मा के सात बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की मुलाकात में पांच विधानसभा उप चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई. खासतौर से कांग्रेस की गठबन्धन पॉलिटिक्स को भेदने की.बजट के ऐलान के बाद राजस्थान की बीजेपी जुट गई है.पांच विधानसभा चुनाव क्षेत्रों की रणनीति बनाने में. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के उप चुनाव क्षेत्रों से जुड़े जिलों के दौरों ने सत्ताधारी दल की चुनावी तैयारियों को गति दी है. जाहिर है उप चुनाव के दौरान सत्ताधारी दल को upper hand होता है मगर राजस्थान में बीते विधानसभा उप चुनाव में ऐसा नहीं हो पाया था. बीजेपी की कोशिश है पांच विधानसभा क्षेत्रों में जीत दर्ज करने की कार्य आसान नहीं है इसलिए सीएम भजन लाल शर्मा के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के दौरे जारी है. मकसद है कांग्रेस की गठबन्धन पॉलिटिक्स को भेदना और बीजेपी के स्थानीय कैडर को चाक चौबंद करना. पांव सीटों पर विधानसभा उप चुनाव इसलिए हो रहे है कि दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा अब सांसद बन गए,चौरासी विधायक राजकुमार रोत अब बांसवाडा डूंगरपुर से सांसद है. झुंझुनूं विधायक बृजेंद्र ओला अब झुंझुनूं से एमपी बन चुके. खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल अब नागौर के सांसद है. देवली उनियारा विधायक हरीश मीना अब तो टोंक सवाई माधोपुर से सांसद बन गए है. सीएम भजन लाल शर्मा और सीपी जोशी की मुलाकात में चुनावी रणनीति के साथ ही डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा की भूमिका पर भी बातचीत की जानकारी सूत्रों से मिल रही. उल्लेखनीय है कि दौसा और देवली उनियारा के उप चुनाव में डॉ किरोड़ी के प्रभाव से इंकार नहीं किया जा सकता. सीपी जोशी ने अपने दौरों का फीडबैक भी सीएम भजन लाल शर्मा को दिया है. डूंगरपुर जिले की चौरासी,टोंक जिले की देवली उनियारा,दौसा जिले की दौसा,नागौर जिले की खींवसर और झुंझुनूं जिले की झुंझुनूं विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इन सभी जगह के विधायक अब संसद सदस्य की शपथ ले चुके है और यहां अब नए विधायक के लिए चुनाव होगा.सत्ताधारी दल बीजेपी के लिए पांचों सीटें कठिन टास्क है. क्योंकि यहां बीते विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी को पराजय मिली थी और फिर गैर बीजेपी दल का विधायक लोकसभा चुनाव में सांसद बन गया.खींवसर और झुंझुनूं सीट को जाट बेल्ट की सीटों में माना जाता है. कांग्रेस को लगता है कि देश भर में अब तक हुए विधानसभा चुनावों में इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार अधिक संख्या में जीते है ऐसा ही राज्य के विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगा. PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने पांचों उप चुनावों में जीत का दावा किया है. वही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का कहना है कि भजन लाल सरकार के बजट ने राजस्थान को विकसित बनाने की दिशा में कदम आगे बढ़ाया है. पांच उपचुनावों में भी डबल इंजिन सरकार होने का चुनावी लाभ मिलेगा. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और हमारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी पांच विधानसभा उप चुनाव क्षेत्रों में से कुछ जगह पर दौरे कर चुके हैं. जाट बेल्ट में पीसीसी चीफ डोटासरा का प्रभाव साफ नजर आता है तो वही देवली उनियारा और दौसा में सचिन पायलट फैक्टर से इंकार नहीं किया जा सकता.यही कारण सीएम भजन लाल शर्मा और सीपी जोशी की मुलाकात के बाद सूत्र ये भी बता रहे है कि विधानसभा उपचुनाबोउके ऐलान से पहले मंत्रिपरिषद फेरबदल और विस्तार हो सकता है. लेकिन ये तय है कि राजस्थान में चुनावी रणनीति बनाने में बीजेपी सोशल इंजीनियरिंग के साथ ही क्षेत्रीय समीकरणों को साध कर चुनावी समर में उतरेगी.
Join our app to earn points & get the text & video content in your preffered language
PLease Click Here to Join Now
Search
Categories
- City News
- State News
- National
- Crime
- Entertainment
- Viral News
- Special
- Sports
- Politics
- Business
- International
- Health
- Spiritual
- Agriculture
- Education
- Election
Read More
Yamaha की बाइक्स और स्कूटर पर मिल रहा Cashback और Low Down Payment ऑफर, फेस्टिव सीजन में मिलेगा बड़ा फायदा
भारतीय बाजार में यामाहा की ओर से कई बेहतरीन दो पहिया वाहनों की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से...
क्या टूट जाएगा आप और कांग्रेस का गठबंधन,इस बड़े नेता ने कर दिया दावा !
हरियाणा में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले राज्य में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की एकजुटता टूट...
ધાનેરા માં ફ્રુડ એન્ડ ડ્રગ્સ વિભાગ ના દરોડા
ધાનેરા માં ફ્રુડ એન્ડ ડ્રગ્સ વિભાગ ના દરોડા
કરિયાણા ની દુકાન માં હાથ ધરાઈ તપાસ..
જાગૃત નાગરિક...