आवारा श्वानों द्वारा घायल हिरण को बचाकर किया रेस्क्यू
बाडमेर। (रिपोर्टर - महेन्द्र जांगिड़)
भागीरथ राम गोदारा ( अध्यापक) ने मरुधरा वन्य जीव प्रेमी ग्रुप के सक्रिय सदस्य प्रकाश खीचड बांड को अलसुबह सूचना दी कि झुरडो की ढाणी दानाराम जी झोरड़ के घर के पास हिरण के बच्चे को कुत्तों द्वारा नोंचकर घायल कर दिया।
मरुधरा वन्य जीव प्रेमी द्वारा सिणधरी वन विभाग से सम्पर्क कर घायल हिरण को वन विभाग के सहायक वनपाल बाबूराम के सहयोग से रेस्क्यू करवाया गया।