मातमी धुनों के साथ निकला ताजिए का जुलूस इटावा में जुलूस देखने उमड़े लोग, युवाओं ने दिखाए करतब

इटावा

हजरत इमाम हुसैन की याद में इटावा नगर में मंगलवार रात और बुधवार दिन को मोहर्रम निकाले गए। मोहर्रम का जुलूस देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। शहर के प्रमुख मार्गों से जुलूस निकाले गए।  इटावा नगर में बुधवार को मातमी धुनों के साथ मोहर्रम का जुलूस पुरानी जामा मस्जिद से शुरू हुआ जो पुराना बाजार से रामलीला मैदान होते मुख्य बाजार पहुंचा। जहां नगर पालिका इटावा ने अपनी तरफ से इस्तकबाल का कार्यक्रम रखा। नगर पालिका ने शरबत पानी की छबिली लगाकर मुस्लिम समुदाय के लोगों को शरबत पिलाया।  अखाड़े की गाड़ी पर तिरंगे लगे हुए थे। जुलूस का जगह-जगह स्वागत किया। पुराना बाजार में कई जगह हिंदू भाइयों ने छबीली सजाई। वही मेन मार्केट में भी छबीले लगाकर लोगों ने मार्केट को सजाए रखा। जुलूस में मुस्लिम नौजवानों ने अखाड़े के हैरतअंगेज करतब दिखाए। खादिम ईदू बाबा,जुलूस में लाइसेंसदार लियाकत रंगरेज, सुन्नत जमात सदर शहजाद दीवान, अखाड़ा उस्ताद रज्जाक अंसारी, पूर्व सदर गुल्लू भाई, हयात खान पठान, अश्फाक सोनी, सलीम पठान,  निजाम शेख,  रईस खान जेसीबी,युनूस लुहार,  सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। सहित सैकड़ों लोग व नौजवान कार्यकर्ता ताजिया जुलूस कमेटी के जिम्मेदारो सहित समाज के सभी हजरात साथ रहे मौजूद रहे। तहसीलदार पीपल्दा इटावा थाना एसएचओ मागेलाल यादव मय जाप्ते के मौजूद रहे।