जनपद आजमगढ में,विपक्ष पर प्रधानमंत्री मोदी ने कसा तंज।मालूम होकि जनपद आजमगढ़ में,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को आजमगढ़ में, आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सपा-कांग्रेस के साथ इंडीया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं को लेकर जनता को विशेष जानकारी भी दी। बीच-बीच में, प्रधानमंत्री मोदी जनसभा में मौजूद लोगों को हंसाते भी रहे। उन्होंने कहा कि विपक्षी राम मंदिर पर राजनीति कर रहे हैं। वोट बैंक के लिए हमारी आस्था पर सवाल कर रहे हैं। पीएम ने कहा कि छोटी-मोटी कोई बीमारी भी होती है, दवाई का खर्चा भी होता है, कैसे करेंगे। यह चिंता यह आपका बेटा मोदी करेगा उन सबके बीमारी में, इलाज के खर्च की जिम्मेदारी मोदी की। यह मोदी के गारंटी है। साथियों मोदी ने एक और योजना शुरू की है, इसमें बिजली बिल जीरो हो जाता है। अभी मोदी ने एक और बड़ा फैसला लिया है, जितने लोग इन सबके काम आने वाला है। मोदी आपके जीवन से हर चिंता को दूर कर रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि देश को सपा-कांग्रेस, इंडीया गठबंधन वालों ने जात-पात की आग में, धकेल दिया है। मोदी ने कहा कि जो भी करना है कर लो। मैं भी मैदान में हूं, तुम भी हो। आप लोग सीएए नहीं मिटा पाओगे। आप लोगों के सहयोग से देश विकास के मार्ग पर है।पीएम ने कहा कि देश में कोई माई का लाल सीएए नहीं खत्म कर सकता। देश का हर नागरिक जान गया है कि विपक्षियों ने हिंदू-मुसलमान कर अपना वोट बैंक तैयार किया है। मोदी ने इनका नकाब उतार दिया। पीएम मोदी ने विपक्षियों को ढोंगी भी बताया। पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने भारत में, शरण लिए लोगों की कभी सुध नहीं ली, क्योंकि ये लोग इनकी वोट बैंक नहीं थे। इनमें ज्यादातर ओबीसी और पीछड़े-दलित भाई बहन है। इन पर जुल्म होता रहा। कांग्रेस भी इसी काम में, लगी रही। सपा-कांग्रेस, इंडीया गठबंधन वालों ने इनके साथ कुछ बढ़िया काम नहीं किया। बल्कि इन लोगों ने ऐसा झूठ चलाया कि देश में, दंगे हो गए। आज तक ये इंडीया गठबंधन वाले कहते हैं कि मोदी का सीएए उन्हीं के साथ जाएगा। कहा कि ये लोग पहले कश्मीर के मुद्दे को भुनाते थे। लेकिन अब ये वोट बैंक की राजनीति नहीं कर पाएंगे।मोदी ने 370 की दीवार गिराई। आतंकी पहले श्रीनगर में, वोटरों को धमकी देते थे। पीएम मोदी ने कहा जितनी ताकत है, लगा लो आप सीएए नहीं मिटा पाओगे। कहा कि विपक्षियों के नकाब को उतार दिया है। मजे की बात यह है कि गांधी का नाम लेकर सत्ता की सीढ़िया लोग चढ़ गए थे। इन लोगों ने महात्मा गांधी का भरोसा तोड़ा है। दुनिया ये जनसमर्थन देख रही है। जनता आशीर्वाद और प्रेम दुनिया को अचरज कर रहा है। दुनिया देख रही है कि भारत के लोगों को मोदी की गारंटी पर कितना भरोसा है। पीएम ने कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब क्या होता है, इसका ताजा उदाहरण सीएए कानून है। आपने देखा होगा कि कल ही सीएए कानून के तहत शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने का काम शुरू हो गया है। पहले भी कुछ लोगों को दी जा चुकी है। सभी भाई-बहन किसी भी धर्म के लोग हों, जो शरणार्थी बनकर लंबे अरसे से भारत में रह रहे थे। ये वही लोग हैं जो धर्म के आधार पर भारत के बंटवारे का शिकार हुए। आपका आशीर्वाद दुनिया को आश्चर्य है। दुनिया देख रही कि पीएम मोदी की गारंटी पर जनता को कितना भरोसा है। आज से 10 वर्ष पहले का भारत पहचान और विश्वास के संकट से जूझ रहा था। सुरक्षा का खतरा हर व्यक्ति पर मंडरा रहा था। विकास कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी थी। देश दुनिया में कहीं भी कोई घटना घटती रहती थी।आजमगढ़ का नाम उससे जुड़ता था, लेकिन इन 10 वर्षों में आजमगढ़ का नाम देश दुनिया में आगे बढ़ा है। आतंकवाद और नक्सलवाद पर 10 वर्षों में प्रभावी अंकुश लगा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत मुफ्त व्यवस्था मिलेगी। अब आपके घर का बिजली बिल जीरो हो जाएगा। बिजली इस्तेमाल करने वाला भी हिरो बन जाएगा। सिर्फ निरहुआ ही नहीं आप भी हिरो बन जाइए। अभी से ही इसका रजिस्ट्रेशन करवा लें। इसमें सोलर लाइट के माध्यम से आप अपने घर की बिजली जलाएंगे। साथ ही ज्यादा बिजली होने पर उसे मुख्यमंत्री योगी खरीद लेंगे। इससे आपकी कमाई भी होगी।जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की 10 खास बातें।मोदी ने कश्मीर में, 370 की दिवार गिराई। लोगों को आतंकवाद से छुटकारा मिल गया।मेरे रग-रग में राष्ट्रवाद का संकल्प बह रहा है। मैं इससे भारत को बदल रहा हूं।देश में बम धमाके, दंगे, आतंकवाद के साथ आजमगढ़ की पहचान को बदल दिया गया।सीएए को लेकर सपा-कांग्रेस और इंडी गठबंधन का सपना कभी पूरा नहीं होने दूंगा। सीएए हमेशा लागू रहेगा।देश की जनता को धर्म और जात-पात के नाम पर बांटकर रखा गया था। आज राष्ट्रवाद की गूंज हो रही है।सपा-कांग्रेस, दल दो हैं लेकिन दुकान एक ही है। ये झूठ का सामान बेचते हैं।पिछड़े-दलितों और आदिवासियों का आरक्षण छिनकर उसे अपने वोट बैंक का इस्तेमाल करता रहा विपक्ष।देश में बाबा साहब अंबेडकर के सपने का साकार हो रहा है। हिंदू-मुसलमान से अलग समाज एक होकर चले तभी दुनिया में भारत का नाम होगा।विपक्षियों ने राम मंदिर को भी नहीं बख्शा। इस पर भी वे अपनी राजनीतिक रोटियां सेकते दिखे।सबका साथ-सबका विकास के तहत सभी की सेवा हो रही है। देश के स्वास्थ्य की चिंता मोदी कर रहा है। लोगों के इलाज की गारंटी मोदी दे रहा है।
Join our app to earn points & get the text & video content in your preffered language
PLease Click Here to Join Now
Search
Categories
- City News
- State News
- National
- Crime
- Entertainment
- Viral News
- Special
- Sports
- Politics
- Business
- International
- Health
- Spiritual
- Agriculture
- Education
- Election
Read More
BMW 220i M Sport Shadow Edition भारतीय बाजार में लॉन्च, जानिए कीमत और खासियत
BMW 220i M स्पोर्ट शैडो दो रंग विकल्पों - अल्पाइन व्हाइट और स्काईस्क्रेपर ग्रे में उपलब्ध है। इस...
राष्ट्रीय शहीद वीरांना मादी आमदार डॉ नामदेवराव ऊसेन्डी यांनी पाहीली आंदराजली
चिमूर क्रांती भूमीतील अमर शहिदांना अभ्यंकर मैदान शहीद स्मारक तथा हुतात्मा स्मारक येथील शहीद...
Waiting On Cars: मारुति की प्रीमियम कारों को घर है लाना तो कितना करना होगा इंतजार, पढ़ें पूरी खबर
भारत की वाहन निर्माता Maruti Suzuki की ओर से Nexa डीलरशिप के जरिए बेहतरीन फीचर्स के साथ अपनी...
하루 10분! 전신 칼로리 불태우는 다이어트 홈트레이닝 l Do This Everyday To Lose Weight (10 MIN FULLBODY WORKOUT AT HOME)
하루 10분! 전신 칼로리 불태우는 다이어트 홈트레이닝 l Do This Everyday To Lose Weight (10 MIN FULLBODY WORKOUT AT HOME)
Tata Nexon Facelift की शुरू हुई बुकिंग, इस दिन होने वाला है कीमतों का खुलासा
2023 Tata Nexon Facelift booking starts Today अगर आप टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट खरीदने का प्लान बना...