मेटा के पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप पर एक नया फीचर रोलआउट किया जा रहा है। मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने ऑफिशियल वॉट्सऐप चैनल के जरिए वॉट्सऐप के नए फीचर को रोलआउट किए जाने की जानकारी दी है। वॉट्सऐप यूजर्स अपने चैटिंग ऐप पर अपने खास लोगों को Favorites कैटेगरी में ऐड में कर सकेंगे। नया फीचर फेवरेट टैब के साथ काम करेगा।

वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ये नया अपडेट आपके लिए ही जारी हुआ है। मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने ऑफिशियल वॉट्सऐप चैनल के जरिए वॉट्सऐप के नए फीचर को रोलआउट किए जाने की जानकारी दी है। वॉट्सऐप यूजर्स अपने चैटिंग ऐप पर अपने खास लोगों को Favorites कैटेगरी में ऐड में कर सकेंगे।

Favorites On WhatsApp फीचर क्या है?

दरअसल, वॉट्सऐप अपने यूजर्स को सुविधा दे रहा है कि वह अपने लंबी कॉन्टैक्ट लिस्ट में से उन लोगों को चुने, जो उसके लिए खास हैं। यूजर अपने पैरेंट्स, लाइफ पार्टनर, दोस्तों को इस कैटेगरी में ऐड कर सकता है।एक बार किसी वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट को फेवरेट कैटेगरी में ऐड कर लिया जाएगा तो वे वॉट्सऐप चैट और कॉलिंग दोनों ही टैब के साथ इन कॉन्टैक्ट्स को लिस्ट में टॉप पर पाएंगे।