Xiaomi ने अपने कस्टमर के लिए एक नया डिवाइस के लाने की तैयारी में है। हम Xiaomi Mix Fold 4 की बात कर रहे हैं जिसे 19 जुलाई को चीन में लॉन्च किया जाना है। कंपनी ने अपने चीनी सोशल मीडिया वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है। इसमें 5000mAh की बैटरी और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलता है।
जानी मानी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi अपने नए डिवाइस को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हम कंपनी के नए फोल्डेबल फोन की बात कर रहे हैं, जिसे जल्द ही चीन में पेश किया जाना है। Xiaomi ने आधिकारिक तौर पर अपने नेक्स्ट जनरेशन के फोल्डेबल फोन, Mix Fold 4 के लॉन्च की तारीख का खुलासा किया है।
इस डिवाइस को में Redmi K70 Ultra के साथ 19 जुलाई को चीन पेश किया जाएगा। यहां हम आपको बताएंगे इस फोन में क्या कुछ खास मिलता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
शानदार डिजाइन और वाटर रेसिस्टेंस
- कंपनी ने अपने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट के जरिए टीज किया है कि Mix Fold 4 में बुक-स्टाइल फोल्डेबल डिजाइन है।
- इसके अलावा इसमें IPX8 वाटर-रेसिस्टेंट बिल्ड है, जो फोन को बरसात के समय में भी सुरक्षित रखेगा।
- फोन को दो कलर ऑप्शन- नीले और सफेद में पेश किया गया है।
-
Leica कैमरा पावरहाउस
- अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन है तो इस डिवाइस का कैमरा आपकी सारी जरूरतों को पूरा कर सकता है।
- इस डिवाइस के रियर पैनल पर Leica Summilux क्वाड-कैमरा सिस्टम दिया गया है।
- इस कैमरा सेटअप में 5X पेरिस्कोप यूनिट के साथ दो टेलीफोटो लेंस शामिल हैं, जो बेहतरीन जूम की सुविधा मिलती है।