बून्दी। प्रदेश मे अमानक दवाईयो एवं अनियंत्रित मूल्य निर्धारण पर अंकुश लगाने का मुददा बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने मंगलवार को विधानसभा मे उठाते हुये प्रदेश व केन्द्र सरकार को मूकदर्शक बने रहने पर जमकर घेरा।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने विधानसभा मे मुददा उठाते हुये कहा कि राजस्थान के बाजारों में जितनी भी एलोपैथिक दवाईयां बिक्री हेतु उपलब्ध हो रही है। उन सब पर मनमाने ढंग से विक्रय मूल्य लिख दिया है। जबकि यही दवाईयां बहुत अधिक कमीशन के आधार निर्धारित मूल्यों से कम मूल्यों पर व्यवसाय करने वाले को उपलब्ध करायी जा रही है और विक्रेता उचित मूल्यों पर मरीजों को बेचकर अनावश्यक अत्याधिक लाभ कमा रहे है। जिससें बीमार व्यक्तियों को अपनी मजबूरीवश वास्तविक कम मूल्य कर दवाई के स्थान पर अत्याधिक अनियतिं्रत लिखित विक्रय मूल्य पर खरीदना पड रहा है। जिससें करोडों रूपये की आय उत्पादक कम्पनीयों को हो रही है और इस प्रकार कम्पनीयां व विक्रेता मिलकर बीमार व्यक्तियों को भंयकर रूप से लूटा जा रहा है। और इस पर सरकार का कोई नियत्रण नहीं है तथा इस कारण उपभोक्ता लगातार लूटा जा रहा है। तथा अनावश्क रूप से चिकित्सक भी अधिक कमीशन के लालच में अमानक दवाईयों को मुरीजों के लिए लिखते है। प्रदेश व केन्द्र सरकार चुप रहकर इस मामले मे मुकदर्शक बनी हुई है। 

प्रदेश मे मेडिकल स्टोर्स पर मिल रही नशीली दवाईयां

विधायक हरिमोहन शर्मा ने कहा कि भारी मात्रा में नशीली दवाईया भी लगभग राजस्थान के सभी मेडिकल स्टोर्स पर आसानी से उपलब्ध हो रही है। ज्ञात-अज्ञात कारणों से औषधि नियंत्रक विभाग द्वारा भी इस अमानक दवाईयों की वास्तविक जांच कर सैंपल करवानें में रूचि नही है। खुलेआम यह लूट का धंधा चल रहा है जिस पर वास्तविक रूप सें सरकार का कोई अंकुश नहीं है। जोधपुर कमिश्नरेट ने प्रदेश के 17 जिले एमडी ड्रग्स की चपेट मे आना बताया हैं।