टोंक शहर में भारी बारिश से बिगड़े हालात के बाद नगरपरिषद कमिश्नर ममता नागर ने बड़ा एक्शन लिया है । शहर के नालों पर अब पक्के अतिक्रमण हटाएगी कमिश्नर ममता नागर.. इसके लिए कमिश्नर ने दौरा कर अवैध पक्के निर्माण चिन्हित कर लिए हैं । अतिक्रमण वाले स्थानों पर लाल क्रास का निशान लगाकर 19 लोगों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस चस्पा किए हैं । कमिश्नर ममता नागर ने 3 दिन का समय देते हुए खुद अतिक्रमण हटाने की सलाह दी । कमिश्नर ने चेतावनी दी है कि खुद अतिक्रमण हटा ले तो ठीक वरना कार्रवाई होगी और अतिक्रमण हटाने का खर्चा भी वसूल किया जाएगा । तीन दिन बाद नगरपरिषद बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाएगा । बमोर रोड और चतरा खटीक नाले का कमिश्नर ने दौरा कर अतिक्रमण चिन्हित किए ।
आपको बता दें एक दिन पहले 2 घंटे की बारिश ने शहर का हाल बिगाड़ दिया । जल भराव से पुरा शहर पानी पानी हो गया । कलेक्टर डॉ सौम्या झा के निर्देश पर कमिश्नर ने दौरा भी किया.. जल निकासी कराई लेकिन नालों के बीच बाधा बने अतिक्रमण हटाना जरूरी है