नमाना क्षेत्र में शिक्षा के प्रति जागरूकता व छात्र-छात्राओं को उत्साहित करने के लिए राजस्थान भील समाज विकास समिति शाखा बूंदी के द्वारा मंगलवार को भील बस्ती खेड़ा में छात्र-छात्राओं को कपड़े व चप्पल का किया वितरण।

धनातरी के पूर्व सरपंच मांगीलाल भील ने बताया कि

मंगलवार को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए खेड़ा गांव के छात्र-छात्राओं को कपड़े व चप्पल वितरण करने के साथ-साथ ही रोजाना विद्यालय जाने एवं जीवन में शिक्षा का महत्व भी समझाया।

सभी को नशा मुक्त होने की शपथ दिलाई गई। 

इस दौरान नानीराम भील, भालू, शंकर लाल, सीमा सहित अन्य मौजूद रहे।