भारत के बाजार में कई तरह की तकनीक वाले वाहनों की बिक्री की जाती है। जिनमें पेट्रोल डीजल हाइब्रिड और सीएनजी कारों के साथ EV भी शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक June 2024 के दौरान कुल कितनी कारों की बिक्री हुई है। किस कंपनी ने कितनी Electric Cars की बिक्री बीते महीने के दौरान की है। आइए जानते हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते महीने के दौरान देशभर में पेट्रोल, डीजल, सीएनजी तकनीक वाली कारों के साथ ही Electric Cars सेगमेंट में भी वाहनों की बिक्री हुई है। किस कंपनी की ओर से June 2024 के दौरान कितनी इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की गई है। बीते महीने Top-5 कंपनियों में कौन कौन सी कंपनियां शामिल हुई हैं। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

कितनी हुई बिक्री

रिपोर्ट्स के मुताबिक देशभर में June 2024 के दौरान कुल 6894 यूनिट्स इलेक्ट्रिक कारों और एसयूवी की बिक्री हुई है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर इसमें 13.51 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। मंथली बेसिस पर भी बीते महीने में 9.74 फीसदी की कमी हुई है। June 2023 में देशभर में 7638 यूनिट्स इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हुई थी। पिछले साल के मुकाबले इस साल June महीने में 744 यूनिट्स की कम बिक्री हुई है।

Tata Motors EV

टाटा मोटर्स की ओर से June 2024 के दौरान सबसे ज्‍यादा इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की गई। कंपनी की ओर से बीते महीने में कुल 4346 यूनिट्स की बिक्री की गई। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कंपनी को 20.77 फीसदी की नेगेटिव ग्रोथ मिली। पिछले साल इसी अवधि के दौरान कंपनी ने 5485 यूनिट्स की बिक्री की थी। टाटा मोटर्स की ओर से इलेक्ट्रिक कारों के तौर पर टियागो, पंच, नेक्‍सन, टिगोर शामिल हैं।

MG Motors

ब्रिटिश कार निर्माता एमजी की ओर से भी भारतीय बाजार में कॉमेट और जेडएस ईवी को ऑफर किया जाता है। बीते महीने कंपनी ने कुल 1405 यूनिट्स इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की। बिक्री के मामले में एमजी मोटर्स टाटा के बाद दूसरे नंबर पर रही। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कंपनी को 21 फीसदी से ज्‍यादा की बढ़त हासिल हुई है। बीते साल कंपनी ने 1160 यूनिट्स की बिक्री की थी।