ब्रिटिश वाहन निर्माता JSW MG मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में Monsoon Accessories को लॉन्च कर दिया है। कंपनी की ओर से मानसून के मौसम में अपनी कारों के लिए कई तरह की एक्सेसरीज को उपलब्ध करवाया है। इसमें किस तरह के उत्पादों को ऑफर किया गया है। इनको किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।
ब्रिटिश वाहन निर्माता JSW MG मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन कारों और एसयूवी को ऑफर किया जाता है। अब कंपनी की ओर से इन कारों की सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव देने के लिए Monsoon Accessories को लॉन्च कर दिया है। इसमें किस तरह की एक्सेसरीज दी जा रही हैं। इनकी कीमत क्या है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
MG ने लॉन्च की Monsoon Accessories
JSW MG मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में Monsoon Accessories को लॉन्च किया गया है। इस रेंज में कंपनी की ओर से कई उत्पाद ऑफर किए जा रहे हैं। जिनसे गाड़ी की सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव मिल पाएगा। इस रेंज को कंपनी की ओर से डीलरशिप पर ऑफर किया जा रहा है। ग्राहक अपनी पसंद के मुताबिक इन एक्सेसरीज में से चुनाव कर सकते हैं।