स्टूडेंट्स से हुई मारपीट के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर करणी सेना कार्यकर्ता बोरखेड़ा थाने के बाहर इकठ्ठा हुए। कार्यकर्ता स्टूडेंट्स से मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करने व उन्हें गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गए। पुलिस अधिकारी ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया।

करणी सेना के जिलाध्यक्ष अभिनव सिंह हाड़ा ने बताया कि कोरल पार्क इलाके में रहने वाले दो स्टूडेंट्स रविवार शाम को टहल रहे थे। उनके साथ एक दोस्त भी था। उस दोस्त के दोस्त के साथ स्टूडेंट्स की कहासूनी हुई। जिसके बाद दोस्त के दोस्त ने कुछ युवकों को बुला लिया। युवकों ने स्टूडेंट्स से मारपीट की। मारपीट में दोनों स्टूडेंट के सिर में चार चार टांके आए। कोटा में स्टूडेंट्स की मदद करने वाला कोई नहीं था। दोनों स्टूडेंट कश्मीर के रहने वाले है। थाने में उनकी सुनवाई नहीं हुई तोबउनके दोस्त ने किसी से नम्बर लेकर करनी सेना से सम्पर्क किया। जिसके बाद करणी सेना कार्यकर्ता थाने पहुंचे। स्टूडेंट से मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की