राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र) की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी. आज सदन में बजट पर बहस का आखिरी दिन है. इसीलिए नियमानुसार, शाम 4 बजे नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का संबोधन होगा. इसके बाद शाम 5 बजे सरकार की ओर से डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दिया कुमारी जवाब पेश करेंगीसदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत शाहपुरा विधायक मनीष यादव क्षेत्र में बढ़ती अपराधित घटनाओं से उत्पन्न स्थिति के संबंध में सरकार से जवाब मांगेंगे. वहीं दूसरे ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए विधायक भागचंद टांकडा बांदीकुई क्षेत्र में 15 वर्ष पूर्व कृषकों के विद्युत कनेक्शन कटने से जुड़ा मामले पर सवाल पूछेंगे. विधायक का कहना है कि बांदीकुई विधानसभा में कृषि कनेक्शन कटने के बाद भी बिल जारी किए जा रहे हैं. घरेलू बिलों के साथ कृषि के पुराने बिल की राशि जोड़कर भेजी जा रही है. इस पर आज ऊर्जा राज्य मंत्री जवाब देंगे. इसके अलावा सदन में आज पर्यावरण संबंधी समिति की रिपोर्ट पटल पर रखी जाएगी. विधायक छगनसिंह राजपुरोहित की ओर से एक आहोर के ग्राम मुलेवा में बिजली सप्लाई नहीं होने के संबंध में याचिका लगाई जाएगी. इसके बाद प्रश्नकाल में वित्त, कृषि, चिकित्सा, शिक्षा, संसदीय कार्य ,पशुपालन एवं डेयरी विभाग से संबंधित होंगे सवाल पूछे जाएंगे. विधानसभा में सुबह 10 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक भी होगी, जिसमें बजट पर रिप्लाई के साथ आने वाले दिनों की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस बैठक की अध्यक्षता करने वाले हैं. इस दौरान सदन में मंत्रियों की तैयारी के साथ आने, विधायकों के नियमित रूप से उपस्थित होने, अपनी ही सरकार के खिलाफ सवाल ना पूछने के अलावा आने वाले दिनों में पेश किए जाने वाले विधायकों के दौरान फ्लोर मैनेजमेंट को लेकर चर्चा की जाएगी.