मंगलवार को दोपहर 12 बजे तक बाजार रहेंगे बंद 

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

बूंदी। बूंदी में सर्राफा व्यापारी अनिकेत गर्ग के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा की गई मारपीट के विरोध में श्री सर्राफा संस्थान और सर्राफा एसोसिएशन के आह्वान पर मंगलवार को आधे दिन का बंद रखा जाएगा।

श्री सर्राफा संस्थान से जुड़े नवरत्न बिल्या ने बताया कि सोमवार को दिन दहाड़े सर्राफा व्यवसायी अनिकेत गर्ग के साथ की गई घटना आम जन की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिसिया निगरानी तंत्र सवालिया निशान लगाती हैं। पूर्व में भी व्यापारियों के साथ घटित ऐसी घटनाओं में ठोस कार्यवाही से अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं। बिल्या ने बताया कि सोमवार की घटना के विरोध में दोपहर 12 बजे तक बाजार बंद का आह्वान किया गया है। इस बाजार बंद को अन्य व्यापार मंडलों ने भी समर्थन दिया है। इस दौरान सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान सुबह से 12 बजे तक बंद रखेंगे। इसके बाद सभी व्यापारी ठोस कार्यवाही की मांग को लेकर जिला कलक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी सौंपेगे।