बूंदी। शहर के कोतवाली थाना इलाके के खोजा गेट रोड पर स्कूटी सवार दो जनों सहित अन्य ने बूंदी के प्रसिद्ध व्यापारी रामलाल सर्राफ के पौत्र डॉ. अनिकेत गर्ग (40) पुत्र दुर्गा शंकर गर्ग निवासी गायत्री नगर बूंदी पर सरिए व लाठी से अचानक हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। पहले ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कर इलाज प्रारंभ किया गया और बाद में उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। उक्त घटना पर व्यापारियों में रोष व्याप्त है।
जानकारी के मुताबिक डॉ. अनिकेत गर्ग रोजाना की तरह सुबह 9ः30 बजे करीब घर से अपनी दुकान खोलने के लिए जा रहे थे कि धान मंडी धर्मशाला के निकट स्कूटी सवार दो जनों ने उसे रोक कर उसके साथ मारपीट कर दी। व्यापारी अनिकेत गर्ग के साथ मारपीट होने की सूचना पर अस्पताल में भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। लोगों की भारी भीड़ जमा होने पर घायल को ट्रॉमा वार्ड से आईसीयू में वार्ड शिफ्ट करवाया गया। घायल के दोनो पैरों व सिर में चोट आई है। सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने घायल के पर्चा बयान लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। कोतवाली थानाधिकारी तेजपाल सैनी ने बताया कि घायल के भाई उदय गर्ग ने इस्हाक कंडक्टर व सलीम पच्चीस व 2-3 अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दोनों हमलावर इस्हाक कंडक्टर व सलीम पच्चीस पुलिस हिरासत में ले लिया है। मामले में अनुसंधान जारी है।