बूंदी। छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर ग्रामीण छात्र संगठन ने कॉलेज के मुख्य द्वार बंद कर जमकर नारेबाजी की। महाविद्यालय प्राचार्य को कुलपति के नाम और जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। छात्रों नेताओं ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे नियमित छात्रों के साथ पुलिस द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई। इधर, छात्रसंघ चुनाव बहाल करने की मांग को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने भी नारेबाजी करते हुए कॉलेज के बाहर टायर जलाकर विरोध दर्ज करवाया। जानकारी के अनुसार ग्रामीण छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष लोकेश मीणा के आह्वान पर कार्यवाहक जिलाध्यक्ष लेखराज मीणा के नेतृत्व में सोमवार को छात्र संघ चुनाव बहाल करवाने की मांग को लेकर राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य को कुलपति के नाम ज्ञापन दिया। इससे पूर्व छात्रों ने कॉलेज के मुख्य द्वार को बंद कर जमकर नारेबाजी की। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों से समझाइश करने का प्रयास किया लेकिन जब छात्र नहीं माने तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें खदेड दिया। पुलिस द्वारा छात्रों से कि गई मारपीट के विरोध में छात्र और आक्रोर्षित हो गए। इसके बाद छात्र नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया। छात्रों ने रेगुलर छात्रों के साथ पुलिस द्वारा की गई मारपीट की शिकायत भी जिला कलेक्टर से की। वही, छात्रों के साथ मारपीट की सूचना मिलने पर ग्रामीण छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष लोकेश मीणा, पूर्व जिलाध्यक्ष जय प्रकाश मीणा, रामदत्त मीणा व चेतन शर्मा भी पहुंचे और छात्रों से जानकारी लेकर पुलिस द्वारा की गई छात्रों के साथ मारपीट की कड़ी आलोचना की है। इस दौरान कौशल, मनोज, के. के., मनराज, दिपेश, उदय तंवर, कार्तिक पारेता, अभिषेक शर्मा, शिवम, मनोज मीणा, अभिषेक, जितेंद्र शर्मा, कुलदीप मीणा, सागर वर्मा, सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे।