सुल्तानपुर. क्षेत्र मे किशोरपुरा गांव वासियों द्वारा पुलिस थाना सुल्तानपुर में ज्ञापन सौंप कर गाँव के हनुमान मंदिर में कुछ युवको द्वारा अश्लील हरकतें करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। जहां किशोरपुरा गांववासी मनोज धाकड़ समेत अन्य ने बताया कि किशोरपुरा हनुमान मंदिर पर केथून निवासी शाहिद उर्फ गोलू ,अशफाक व शुभम प्रजापत तथा किशोरपुरा निवासी दो लड़कियों द्वारा अश्लील हरकतें की गई। जहाँ इनसे गाँववासियों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है । उन्होंने बताया कि गांव वासियों द्वारा जब उनसे समझाईश की गई तो उल्टा आरोपियों द्वारा मारपीट का प्रयास किया गया। ग्रामीणों ने  द्वारा लव जिहाद का भी आरोप लगाया और उचित कार्रवाई करने की मांग की।