सुल्तानपुर.स्थानीय थाना परिसर में सोमवार को इटावा डिप्टी शिवम जोशी की अध्यक्षता में सीएलजी व शांति समिति सदस्यों की बैठक का आयोजन हुआ । इस दौरान अंजुमन कमेटी के पदाधिकारी सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे। बैठक मे उपखंड अधिकारी शत्रुघ्न सिंह गुर्जर ने बताया कि सुल्तानपुर में मोहर्रम निकाले जायेंगे। इस दौरान अंजुमन कमेटी के शेख आजाद ने कहा कि कुछ जगह पर विद्युत लाइनों के तार ढिले हो रहे हैं और ऐसी स्थिति में वह तार मोहर्रम को छू सकते हैं ऐसे में जरूरत है कि उन तारों को ऊंचा किया जाए तो वहीं सदर इरफान हुसैन ने कहा जिस मार्ग से मोहर्रम गुजरेंगे वहा कई जगह पर अतिक्रमण हो रहा है तो गड्ढे भी नजर आ रहे हैं ऐसे में इस मामले को दिखाया जाए।बैठक मे व्यापार अध्यक्ष विष्णु गोस्वामी ने स्टेट हाइवे के गड्ढो के बारे मे बताया इधर खंडगांव निवासी सोमेश सुमन ने कहा कि सुल्तानपुर से नौताडा जाने वाली सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो रहे हैं जो बारिश के समय में दिखाई नहीं देते । वही मोहर्रम कमेटी ने कहा कि जिस स्थान पर मोहर्रम को ठंडा किया जाता है वहां प्रकाश व्यवस्था नहीं है जिस पर उपखंड अधिकारी ने प्रकाश व्यवस्था करने का आश्वासन दिलाया।इस मौके पर इटावा डिप्टी शिवम जोशी, उपखंड अधिकारी शत्रुघ्न सिंह गुर्जर, तहसीलदार वैभव कुमार शेट्टी, सुल्तानपुर सीआई हरलाल मीणा, नरेश शर्मा, मांगीलाल नागर,अबरार हुसैन,राजकुमार नंदवाना, अमन खंडेलवाल, सोमेश सुमन,दीपक दाधीच सहित कई मोजूद रहे।