सुकेत
नगर के जुल्मी रोड़ पर फर्राटे भर रहे भारी वाहन नगर वासियों के लिए सिरदर्द बन चुके है। नगर में दिनभर प्रवेश कर रहे इन वाहनों से जाम की स्थिति और उड़ती धूल राहगीरों और दुकानदारों के लिए मुसीबत बन चुकी है। एक और जहां जुल्मी रोड़ पर सड़क किनारे अव्यवस्थित तरीके से खड़े किए जाने वाले वाहन और ऊपर से भारी वाहनों का आवागमन किसी बड़ी दुर्घटना की और इशारा कर रहे है। बावजूद इसके प्रशासन मामले को गम्भीरता से लेने की जगह दुर्घटना घटित होने का इंतजार कर रहा है।
जुल्मी रोड़ पर कई निजी स्कूल और बैंके संचालित है। स्कूल समय मे स्कूली बच्चों का आना जाना होता है। ज्यादा परेशानी तो रविवार को लगने वाले हाट बाजार के दिन होती है। हाट बाजार में आसपास के ग्रामीण इलाकों से व्यापारी अपना व्यापार करने आते है। इसी हाट में नगर वासी खरीददारी करने पहुँचते है। ऐसे में हाट बाजार में उमड़ी भीड़ और सड़क पर दौड़ते भारी वाहनों से दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। इधर बैंक और दुकानों पर आए वाहन चालकों द्वारा अपने दुपहिया व चौपहिया वाहन सड़क किनारे अव्यवस्थित तरीके से खड़े कर दिए जाते है। जिससे परेशानी और बढ़ जाती है।
नगर वासियों ने बताया कि सड़क पर वाहनों की गति नियंत्रित करने के लिए पूर्व में ब्रेकर बनाने की मांग कई बार कर चुके है, लेकिन सुस्त प्रशासन ध्यान नही दे रहा है। वाहनों की तेज रफ्तार के चलते कई हादसे सड़क पर हो चुके है। बावजूद इसके ना तो वाहनों पर रोक लग पाई ना ही ब्रेकर बनाए गए।