बुलेट 350 अलग स्टाइलिंग एलीमेंट के साथ नई Classic 350 के साथ अपना प्लेटफॉर्म साझा करती है। इसमें यूनिट हैंडलबार सिंगल-पीस सीट बॉक्सियर रियर फेंडर और कई कलर ऑप्शन मिलते हैं। हालांकि चेसिस इंजन और बॉडी पैनल सहित मेन कंपोनेंट्स क्लासिक 350 जैसे ही हैं। ग्लोबल फुटप्रिंट को एक्सपैंड करते हुए कंपनी ने इसे 694100 येन यानी लगभग 3.83 लाख रुपये में पेश किया है।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

पॉपुलर इंडियन 2-Wheeler ब्रांड Royal Enfield ने जापान में अपनी Bullet 350 लॉन्च की है। ग्लोबल फुटप्रिंट को एक्सपैंड करते हुए कंपनी ने इसे 694,100 येन यानी लगभग 3.83 लाख रुपये में पेश किया है। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।

Royal Enfield Bullet 350 में क्या खास? 

बुलेट 350 अलग स्टाइलिंग एलीमेंट के साथ नई Classic 350 के साथ अपना प्लेटफॉर्म साझा करती है। इसमें यूनिट हैंडलबार, सिंगल-पीस सीट, बॉक्सियर रियर फेंडर और कई कलर ऑप्शन मिलते हैं। हालांकि, चेसिस, इंजन और बॉडी पैनल सहित मेन कंपोनेंट्स क्लासिक 350 जैसे ही हैं।

इंजन और स्पेसिफिकेशन 

Bullet 350 को पावर देने वाला 349cc, एयर/ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 20.2 bhp और 27 Nm का टॉर्क देता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि बाइक का डुअल-क्रैडल फ्रेम स्थिरता प्रदान करता है, जबकि 19-18 इंच का स्पोक व्हील कंपोजीशन, टेलीस्कोपिक फोर्क्स और डुअल स्प्रिंग्स सपोर्ट आरामदायक सवारी सुनिश्चित करता है।

डिजाइन और डायमेंशन

बुलेट 350 डिस्क-ड्रम के साथ आती है, जिसमें वैकल्पिक अपग्रेड के रूप में डुअल डिस्क और डुअल-चैनल एबीएस उपलब्ध है। इस बीच बाइक का वजन 195 किलोग्राम (कर्ब) है और इसकी सीट हाइट 805 मिमी है।

RE Himalayan को भी मिला है अपडेट 

बुलेट 350 के अलावा, रॉयल एनफील्ड ने पुरानी हिमालयन 411 की जगह, इस महीने की शुरुआत में जापानी मार्केट के अंदर Himalayan 450 पेश की है। नई हिमालयन 450 में ट्विन-स्पार फ्रेम और न्यूली डेवलप्ड शेरपा 450 इंजन है।