रामगंजमंडी के हिरियाखेड़ी गांव में 8 दिन में 3 चोरी की वारदात सामने आई है, चोरों ने रविवार देर रात एक किराना दुकान को निशाना बनाया और दुकान का ताला तोड़कर गल्ले में रखी 20 हजार की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। साथ ही कपड़े भी चोरी कर फरार हो गए। सोमवार को परिवार को घटना की जानकारी मिली तो दुकान में सामान बिखरा मिलने से हड़कंप मच गया। पीड़िता के अनुसार गल्ले में 20 हजार रुपए रखे हुए थे। जो चोरो ने चोरी कर लिया। ज़िसके बाद पीड़ित महिला ने सुकेत थाने में पहुंचकर चोरी का मामला दर्ज करवाया है।

जानकारी के अनुसार हिरियाखेड़ी गांव में दिनों दिन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। 8 दिन पहले इन्द्रेश गौड़ के मकान के अंदर से बाइक चोरी हुई थी। 3 दिन बाद गांव के 3 मकानों का चोरो ने ताले तोड़ दिए। वही रविवार रात को बुजुर्ग महिला बद्री बाई के घर में चोरो ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में 8 दिन 3 चोरी हुई लेकिन पुलिस चोरो को तलाश नहीं कर रही। रिपोर्ट लिखाने पर आश्वासन के बाद सम्पर्क भी नहीं किया जा रहा है। बीट इंचार्ज से जब इन्द्रेश गौड की बाइक चोरी के मामले में पूछा जाता है तों बीट इंचार्ज कंजर बस्तु में ढूंढने की नसीहत देते है। उनका कहना है कि गांव में पुलिस गश्त नहीं होती जिन्हे बीट इंचार्ज बनाया हुआ है उन्हें गांव से कोई मतलब नहीं है। ऐसे में ग्रामीण चोरो और चोरी की घटनाओ से परेशान हो रहे है।