जयपुर से कोटा की ट्रेन के लिए इंतजार करती जनता इनमें से कोई अपनी मंजिल तक जाने के लिए उत्सुक है तो कोई अपने काम पर जाने के लिए वही दूसरी ओर जनरल डिब्बों में बड़ी भीड़ किसी के पास सामान हैं तो किसी के हाथो में नन्ही सी जान होती है ऐसी भीड़ में उन नन्ही सी जान को परेशान न होने से बचाएं ओर एक उचित टिकिट लेकर अपनी सीट पर व्यवस्थित बैठे