आधुनिक कला के पौराणिक मिथक पर शोध कार्य पर सतीश को मिली शोध उपाधि 

बूंदी। चित्रकला विषय में राजस्थान की आधुनिक कला के पौराणिक-मिथक पर शोध कार्य सम्पादित करने पर बूंदी के सतीश शर्मा को कोटा विश्वविद्यालय कोटा द्वारा शोध उपाधि प्रदान की गई। सतीश शर्मा ने अपना शोध कार्य शोध पर्यवेक्षक डॉ. अरविन्द मैंदोला,आचार्य चित्रकला के मार्गदर्शन में "राजस्थान की आधुनिक कला: पौराणिक-मिथकीय विषयों की अभिव्यंजना" विषय पर पूरा किया था। वर्तमान में राजकीय महाविद्यालय नगर (भरतपुर) में सहायक आचार्य, चित्रकला के पद पर कार्यरत सतीश शर्मा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता पिता गुरुजन तथा सभी सहयोगियों को दिया हैं।