iQOO ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी दो कलर ऑप्शन में लेकर आई है। फोन 5000mAh बैटरी के साथ लाया गया है। फोन की खरीदारी 10 हजार रुपये से कम में की जा सकेगी। iQOO Z9 Lite 5G फोन की पहली सेल 20 जुलाई दोपहर 12 बजे होने जा रही है
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
iQOO ने अपने ग्राहकों के लिए एक सस्ता फोन लॉन्च किया है। कंपनी का नया फोन iQOO Z9 Lite 5G है। फोन को दो वेरिएंट में लाया गया है। इस फोन की खरीदारी 10 हजार रुपये से कम में की जा सकती है। iQOO Z9 Lite 5G की कीमत के साथ-साथ सभी फीचर्स और सेल डिटेल्स से भी पर्दा हट गया है। अगर आप भी 10 हजार रुपये के बजट में एक नया फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो iQOO Z9 Lite 5G को चेक किया जा सकता है। इस आर्टिकल में फोन की कीमत से लेकर स्पेक्स और सेल डिटेल्स की ही जानकारी दे रहे हैं।
iQOO Z9 Lite 5G की कितनी है कीमत
iQOO Z9 Lite 5G को कंपनी 9999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदने का मौका दे रही है। दरअसल, फोन को दो वेरिएंट 4GB रैम+128GB स्टोरेज और 6GB रैम+128GB स्टोरेज में लाया गया है।
- 4GB रैम+128GB स्टोरेज वेरिएंट को 10,499 रुपये में लॉन्च किया गया है।
- 6GB रैम+128GB स्टोरेज वेरिएंट को 11,499 रुपये में लॉन्च किया गया है।
हालांकि, कंपनी इस फोन को बैंक कार्ड के साथ डिस्काउंट में ऑफर कर रही है। कंपनी का कहना है कि सभी बैंक कार्ड के साथ फोन पर 500 रुपये की छूट पाई जा सकेगी। यानी दोनों ही वेरिएंट का दाम 500 रुपये डिस्काउंट के बाद और कम हो जाएगा।
- 4GB रैम+128GB स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
- 6GB रैम+128GB स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।