Audi Q5 Bold Edition Launched ऑडी ने Q7 बोल्ड एडिशन के बाद Audi Q5 Bold एडिशन को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। ऑडी की यह कार काफी लग्जरी है। इसके फ्रंट ग्रिल आउटसाइड रियरव्यू मिरर विंडो सराउंड रूफ रेल को हाई ग्लॉस ब्लैक में फिनिश दिए गए हैं। आइए जानते हैं कि ऑडी Q5 बोल्ड एडिशन में कौन से एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।
हाल ही में Audi ने Q7 बोल्ड एडिशन को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने भारत में Audi Q5 Bold एडिशन को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसको लेकर कहा कि वह इसे केवल सीमित संख्या में ही बेचेगी। ऑडी की यह कार काफी लग्जरी फीचर्स के साथ आ रही है। आइए जानते हैं इसमें क्या खुछ खास दिया गया है।
शानदार है इसका डिजाइन
Audi Q5 Bold एडिशन में ब्लैक स्टाइलिंग पैकेज के साथ आई है। जिसकी सीधा मतलब फ्रंट ग्रिल, आउटसाइड रियरव्यू मिरर, विंडो सराउंड, रूफ रेल को हाई ग्लॉस ब्लैक में फिनिश किए गए हैं। इसके साथ ही इसमें 19 इंच के पहिये के साथ ही डैम्पर कंट्रोल वाला सस्पेंशन सिस्टम भी दिया गया है। इस कार को नवर्रा ब्लू, माइथोस ब्लैक, ग्लेशियर व्हाइट, डिस्ट्रिक्ट ग्रीन और मैनहट्टन ग्रे कलर ऑप्शन में लाया गया है।
Audi Q5 Bold का कैसा है इंटीरियर
इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें पैनोरमिक सनरूफ, ऑडी वर्चुअल कॉकपिट प्लस, ऑडी स्मार्टफोन इंटरफेस, पावर्ड फ्रंट सीटें, थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग दिए गए हैं। वहीं, लोगों की सेफ्टी के लिए पार्क असिस्ट, 8 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा लगाया गया है। इसके अलावा 19-स्पीकर बैंग और ओल्फ़सेन म्यूज़िक सिस्टम और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Audi Q5 बोल्ड एडिशन के फीचर्स
- क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव
- 48.26 cm (R19) ऑडी स्पोर्ट 5-आर्म पिलोन स्टाइल व्हील्स
- डैम्पर कंट्रोल के साथ सस्पेंशन सिस्टम
- LED हेडलैम्प्स के साथ LED रियर कॉम्बिनेशन लैंप
- छह ड्राइव मोड (कम्फर्ट, डायनेमिक, इंडिविजुअल, एफिशिएंसी, ऑटो और ऑफ-रोड)
- पैनोरमिक सनरूफ
- 360° कैमरा के साथ पार्क असिस्ट
- ड्राइवर मेमोरी के साथ पावर फ्रंट सीट्स
- ऑडी वर्चुअल कॉकपिट प्लस
- ऑडी स्मार्टफोन इंटरफेस
- MMI नेविगेशन प्लस एमएमआई टच रिस्पॉन्स के साथ
- वायरलेस चार्जिंग के साथ ऑडी फोन बॉक्स
- 3-जोन एयर कंडीशनिंग
- एम्बिएंट लाइटिंग पैकेज प्लस
- ऑडी जेनुइन एक्सेसरीज (ऑप्शनल)
कैसा है Audi Q5 Bold का पावरट्रेन
इसके बोल्ड एडिशन के पावरट्रेन की बात करें तो यह 2.0-लीटर TFSi पेट्रोल इंजन के साथ आई है। जिसमें सात-स्पीड DCT गियरबॉक्स और क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है। इसका इंजन 261bhp का पावर और 370Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह कार 6.1 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 240 किमी प्रति घंटा है।