टोंक। टोंक शहर में रविवार को दो घंटे हुई मूसलाधार बारिश के बाद अवरुद्ध नालों एवं लो लाइन एरिया में जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने पर जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा के निर्देश पर नगर परिषद आयुक्त ममता नागर ने शहर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात आयुक्त ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को बरसाती नालों पर अतिक्रमण से जल निकासी में हो रही रुकावट को दूर करने के निर्देश दिए।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

साथ ही अतिक्रमियों को नोटिस जारी करने के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने आमजन की समस्याओं को सुनकर समाधान का भरोसा दिया। जल भराव वाले स्थानों पर मडपंप से पानी की निकासी करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने बताया कि जून माह से निरंतर शहर के छोटे-बड़े नालों की साफ-सफाई की जा रही है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि नाला सफाई के दौरान नाले पर पक्के निर्माण को स्वयं हटा ले, ताकि नाले की तलछट सफाई करवायी जा सके।