सुल्तानपुर. नगर में रविवार को अलम का जुलूस निकाला गया।जिसमे  बड़ी संख्या में आशिकान ए हुसैन ने शिरकत की। इस मोके पर अस्र की नमाज के बाद चूड़ी मार्केट से अलम का जुलूस रवाना हुआ। आगे ढोल ताशे व झांझ बजाते हुए अकीदतमंद चल रहे थे। मुख्य अलम के साथ ही अनेक अकीदतमंद छोटे-बड़े अलम भी हाथों में लिए हुए थे। यह जुलूस नगर में मुख्य बाजार से होते हुए रोशनी के वक्त से पूर्व इमाम बाड़े पहुंचा। यहां पर सारे अलम एक जगह इकट्ठे किए। इस मौके पर इटावा पुलिस उपाधीक्षक शिवम जोशी, थानाप्रभारी हरलाल मीना भी सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर मौजूद थे।