आगामी 22जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर उद्घाटन समारोह को लेकर देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजन को लेकर व्यापक प्रस्तुति चलाये जाने के क्रम में रोहा पंचायती ठाकुरबाडी प्रांगण में 22जनवरी को मारवाड़ी समाज (रोहा)के तत्वावधान में श्रीरामचरितमानस (उतरकांड)पाठ सहित कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजन करने का प्रस्ताव लिया गया है।

      गत 8जनवरी सांय 6बजे ठाकुरबाडी प्रांगण में मारवाड़ी समाज रोहा की हुई सभा में सर्वसम्मति से आगामी 22जनवरी अयोध्या श्रीराम मंदिर उद्घाटन समारोह के उपलक्ष में प्रात:8बजे पुरोहित द्वारा वैदिक मंत्रोचारण के साथ पुजा अर्चना के पस्चात श्रीराम चरितमानस उतरकांड पाठ का आयोजन होने के साथ ही दोपहर को रामलला मंदिर उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण करने के साथ ही भक्तों के बिच प्रसाद वितरण और सांय को ठाकुरबाडी प्रांगण में द्वीप प्रज्वलन कर दिपोत्सव मनाने के साथ घरों में द्वीप प्रज्वलन किया जायेगा।

   सभा में अध्यक्ष नरसिंह लाल अग्रवाला, उपाध्यक्ष मातुराम शर्मा, सचिव पुरुषोत्तम शर्मा, कोषाध्यक्ष विष्णु खेतान सहित कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।