सुल्तानपुर.क्षेत्र में आस्था के केंद्र डूंगरज्या गाँव के कमल सरोवर में मगरमच्छ नजर आने से ग्रामीणों में खासा भय उत्पन्न हो गया है । रविवार को करीबन 5 फीट लम्बा मगरमच्छ तालाब में बाहर धूप में बैठा नजर आया । गांववासी पूर्व सरपंच रामप्रसाद नागर ने बताया कि यहाँ कमल सरोवर में दूर दूर से लोग बालाजी के दर्शन करने और पिकनिक मनाने आते है यह आस्था और पर्यटन का प्रमुख केंद्र है वहीँ तालाब पशुओ के लिए पेयजल का मुख्य स्त्रोत भी है ।ऐसे में यहाँ मगरमच्छ नजर आने के बाद ग्रामीण खासा भयभीत है ।गांववासी युवा नरेश दाधीच और निरंजन जैन ने बताया कि इससे पूर्व भी कई बार मगरमच्छ तालाव की पाल पर नजर आ चुका है जिसको पकड़ने के लिए कई बार वन विभाग को भी अवगत करवाया गया। लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा ग्रामीणों ने प्रसाशन से गाँव के ऐतिहासिक तालाब से मगरमच्छ को पकड अन्यत्र नदी में छोड़ने की मांग की है ताकि कोई अनहोनी ना हो ।