आँचल शो के डायरेक्टर गिरधारी लाल कुमावत ने बताया कि शो के दौरान कुल 150 से ज्यादा प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिसमें हर दिन तीन शो शामिल थे। जादूगर आँचल ने अपने बेहतरीन कला कौशल से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और शो के दौरान उपस्थित लोगों ने अद्भुत अनुभव का आनंद लिया। इसके अतिरिक्त, जादूगर आँचल ने समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए पुलिस, मीडिया और निराश्रित बच्चों के लिए विशेष चैरिटी शो का आयोजन भी किया। इन चैरिटी शो ने समाज के विभिन्न वर्गों के बीच खुशियाँ बाँटने का काम किया। शहर में जादूगर आँचल के शो की व्यापक सराहना की गई और यह कोटा के सांस्कृतिक जीवन में एक यादगार अध्याय के रूप में दर्ज हो गया। उन्होंने बताया कि जादूगर आँचल का अगला कार्यक्रम महाराष्ट्र के पूना में 27 जुलाई से आयोजित किया जाएगा, जहाँ वे अपनी कला से लोगों का मन मोहने की तैयारी कर रहे हैं।