बूंदी। शहर में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए सृजन संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम राखी कार्निवल के पोस्टर का विमोचन रविवार को गीता भवन बूंदी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम संयोजक दीपक ढींगरा एवं महेश विजयवर्गीय ने बताया कि इस विमोचन समारोह में सभी समाजों की महिलाएं उपस्थित हुई एवं महिलाओं को समर्पित इस कार्यक्रम को समर्थन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शेला विजय, रजनी ढींगरा एवं सुनीता विजय ने की। इस अवसर पर मीना विजय कार्यकारी अध्यक्ष विमल विजय, शीला विजय, किरण विजय, निर्मला जी, स्वाति राठी, रूपा डोलतानी, चांदनी जी, अरुंधति, अमीषा अरोड़ा, ज्योति कुमावत, गायत्री गुप्ता, रंजना भारती, विमल सोनी, मंजू जिंदल, कल्पना कुमावत एवं कीर्ति सुखवाल उपस्थित रहे। संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष प्रेम प्रकाश एवं सचिव प्रशांत मोदी का कार्यक्रम को लेकर विशेष सहयोग मिला।
शहर में महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए दो दिवसीय राखी शॉपिंग कार्निवाल का आयोजन सृजन संस्था द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिए होटल शगुन नैनवा रोड बूंदी पर 20- 21 जुलाई को किया जाएगा। आयोजक दीपक ढींगरा, महेश विजय, रजनी ढींगरा, सुनीता विजय, अमीषा अरोड़ा रहेंगे। इस फेस्टिवल बाजार में अलग-अलग प्रदेश एवं हाडोती के प्रसिद्ध ब्रांड के स्टॉल लगेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना है एवं उनके कौशल को निखरना है। यह महिला उद्यमिता एवं आर्थिक सशक्तिकरण को समर्पित कार्यक्रम है, जिसमें महिलाओं के द्वारा बनाए गए आइटम प्रदर्शनी में लगाए जाएंगे। जिसमें विभिन्न शहरों की महिला अपने उत्पादों जैसे सूट साड़ी परिधान ज्वेलरी कॉस्मेटिक क्रोकरी दुपट्टे राखी एवं दैनिक जीवन में उपयोगी हस्त निर्मित सामान का प्रदर्शन करेंगे। शनिवार एवं रविवार होने के कारण बड़ी संख्या में शहर वासियों के आने की संभावना है।