भारत में तो हिंदू मुसलमान ही चलता रहता हैं ये पढ़िए ईसाइयों ने तो स्वर्ग में प्लाट खरीद लिए !!
ईसाइयत का नया कमाल।
पहले तो स्वर्ग मिलने की बात होती थी, आज बात स्वर्ग पर प्लाट मिलने के वादे की हो रही।
हां जी
इंस्टाग्राम पर @tallguytycoon नाम के इन्वेस्टर ने चर्च के इस सौदे पर वीडियो बनाया हैं।
इसमें उन्होंने बताया कि मेक्सिको का यह ईसाई चर्च 'स्वर्ग' में प्लॉट के दाम 100 डॉलर (8,345 रूपये) प्रति वर्ग मीटर से शुरू कर रहा है।
उन्होंने बताया कि चर्च ने कहा है कि कोई भी किसी भी आकार का प्लॉट खरीद सकता है।
स्वर्ग में उनका स्थान एकदम सुरक्षित रहेगा।
बताया गया है कि अब तक चर्च ने स्वर्ग में ज़मीन बेचकर लाखों डॉलर कमा चुका है। भारतीय करेंसी में ये रकम करोड़ों की होगी।
मेक्सिको के कई लोगों ने चर्च पर भरोसा कर पैसे लुटा दिए। लेकिन ऐसे लोगों की भी कमी नहीं जिन्हें स्वर्ग में जमीन मिलने के दावे पर रत्ती भर यकीन नहीं। उन्होंने इसका खूब मजाक उड़ाया है ।
इस मुद्दे का सार समझिए बेचारे ईसाईयों की आस्था के साथ खिलवाड़ का शिकार हुआ हैं।
इस दुनियां में धर्म कर्म पंथ मजहब सभी कमाई के साधन बने हुए हैं।
इससे ईसाई धर्म को मानने वाले भी विभिन्न प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।