अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हत्या के प्रयास के तहत हमला किया गया. इस हमले में डोनाल्ड ट्रंप बाल-बाल बच गए. ट्रंप का कान जख्मी हो गया है. चुनाव प्रचार के दौरान पेन्सिलवानिया में किए गए इस हमले के बाद पूरी दुनिया स्तब्ध है. ट्रंप पर हमले की हर तरफ आलोचना हो रही है.
हमलावर ने जिस AR-15 असॉल्ट राइफल से ट्रंप पर गोली चलाई थी, यदि वह पूर्व राष्ट्रपति को सीधे तौर पर हिट करती तो अंजाम काफी बुरा होता. डोनाल्ड ट्रंप पर जो बुलेट चलाई गई थी, वह कैमरे में कैद हो गई है. FBI के पूर्व स्पेशल एजेंट ने इसको लेकर कई खुलासे किए हैं.
दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप चुनाव प्रचार के सिलसिले में पेन्सिलवानिया में कैंपेन कर रहे थे. ट्रंप के इलेक्शन कैंपेन को ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के फोटोग्राफर डग मिल्स भी कवर कर रहे थे. इसी रैली में डोनाल्ड पर हमला कर दिया गया. उनपर गोली चलाई गई. बताया जा रहा है कि हमलावर द्वारा चलाई गई गोली डग मिल्स के कैमरे में कैद हो गई. FBI में 22 साल तक अपनी सेवाएं दे चुके पूर्व स्पेशल एजेंट माइकल हरिगन ने भी बुलेट के कैमरे में कैद होने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि गोली की वजह से ही हवा में हलचल हुई होगी.