पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पेंसिल्वेनिया की रैली में हुए जानलेवा हमले के बाद अमेरिका की सियासत गरमा गई है। ट्रंप पर हुई गोलीबारी के लिए उनके सहयोगी जेडी वेंस ने राष्ट्रपति जो बाइडन के चुनावी अभियान को जिम्मेदार ठहराया है।एक्स पर एक पोस्ट में जेडी वेंस ने कहा, "आज की घटना कोई अलग घटना नहीं है। जो बाइडन के चुनावी अभियान का मुख्य आधार यह है कि डोनाल्ड ट्रंप एक ऑथोटेरियन फासीवादी हैं, जिन्हें हर कीमत पर रोका जाना चाहिए। इस बयानबाजी की वजह से ही सीधे तौर पर डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश की गई।" अमेरिकी सांसद माइक कॉलिन्स ने भी राष्ट्रपति बाइडन के खिलाफ हत्या के लिए उकसाने का आरोप दायर करने का आह्वान किया है। कॉलिन्स ने एक्स पर कहा, "बटलर काउंटी पीए में रिपब्लिकन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी को फौरन बाइडन के खिलाफ हत्या के लिए उकसाने का आरोप दायर करना चाहिए।"

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं