प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह पेंसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले पर चिंता जताते हुए कहा कि राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी ने X पर पोस्ट किया, “अपने मित्र पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से मैं बहुत चिंतित हूं। इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं। राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। उन्होंने कहा, “हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों के परिवार, घायलों और अमेरिकी लोगों के साथ हैं।शनिवार को पेंसिलवेनिया के बटलर में एक अभियान रैली में बोलते समय ट्रंप पर गोली चलाई गई। 78 वर्षीय ट्रंप ने कहा है कि गोली उनके दाहिने कान में लगी। रैली के दृश्यों में सुरक्षा अधिकारी उन्हें राज्य से बाहर ले जाते हुए दिखाई दे रहे थे, उनके चेहरे पर खून लगा हुआ था। हमलावर द्वारा कई राउंड फायर किए जाने के कारण एक राहगीर की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें गोली मार दी, लेकिन अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है

Sponsored

कृष्णा हाइट्स - कोटा

कृष्णा हाइट्स की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |