अंजुमन स्कूल में हुआ पेरेंट्स मिटींग का आयोजन पिछले सालो मे हुई वित्तीय अनियमित्तओ की होंगी जाँच?
रावतभाटा भाटा के मदरसा बोर्ड के तहत संचालित अंजुमन स्कूल में पेरेंट्स मिटींग का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अंजुमन सिराजुल इसलाम सोसायटी के सेक्रेटरी मो हुसैन दादा ने की। शिक्षा समिति के अध्यक्ष मो हनीफ शायर ने अभिभावको से बच्चों को नियमित स्कूल भेजने गृहकार्य की जांच करने और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
अंजुमन सदर मज़हर हुसैन भाटी ने अभिभावको एंव शिक्षक शिक्षिकाओं की समस्याओं को सुनकर उन्हें जल्द दूर करने का आश्वासन दिया। वरिष्ठ शिक्षक सुहेल इकबाल ने अभिभावको को शिक्षा के प्रति जागरुक रहने की बात कही। इस अवसर पर केशीयर शेख इम्तियाज नियाज भाई मो हनीफ मंसूरी अज्जू खान आबिद भाई सूमो और हैदर भाई मोजूद रहे। मदरसा बोर्ड द्वारा समय पर पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध करवाने के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अथिकारी का आभार जताया। संचालन साबिर खान ने किया। सदर मज़हर हुसैन भाटी ने बताया कि पिछले सालो में जो भी वित्तीय अनियमितताएं हुई है उसकी जांच करवाई जायेगी।