एग्रीबायोटेक फैक्ट्री का वृक्षारोपण मुहिम जारी 

ब्लॉक की सरकारी व गैर सरकारी तथा ग्राम पंचायत को उपलब्ध करवाये गये पौधे 

 श्रीमाधोपुर । एग्रीबायोटेक फैक्ट्री अजीतगढ़ के तत्वावधान मे अजीतगढ ब्लॉक की सरकारी व गैर सरकारी विधालयों सहित ग्राम पंचायत को एक माह मे लगभग 25 हजार पेड पौधे वितरण किये जा चुके है। इसी क्रम मे शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय जुगराजपुरा मे प्रधानाचार्य रोहिताश यादव की अध्यक्षता व फैक्ट्री के सहायक महाप्रबंधक एचआर पी.के.सिंह के मुख्यातिथि मे पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्यातिथि पी.के.सिंह ने कहा की पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण जरूरी है, बारिश के मौसम मे प्रत्येक व्यक्ति को एक पेड अवश्य लगाना चाहिए। प्रधानाचार्य यादव ने कहा कि पेड़ों से हमें प्राण वायु मिलती है, पेड लगाकर नियमित सार संभाल की भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। इस अवसर पर अंजू चौधरी, विजेंद्र कुमार, गोपाल यादव, शंकर लाल, अनिता कुमारी, हेमंत शर्मा, सीताराम यादव, रतन लाल जाट, विजय पारीक, निरंजन सिंह, मुकेश कुमार, रविकांत आर्य सहित विधालय स्टाफ उपस्थित रहा। जानकारी देते हुए फैक्ट्री के सहायक महाप्रबंधक सिंह ने बताया की फैक्ट्री की ओर से ब्लॉक की राउमावि जुगलपुरा, राउमावि हाथीदेह, राउमावि बूर्जा की ढाणी,शहीद भवानी सिंह राउमावि हरिपुरा, महात्मा गांधी मानगढ, राउमावि गढटकनेत, राउमावि कालीखेडा, पीथलपुर सहित ग्राम पंचायतों मे लगभग 25 हजार पौधो का वितरण किया जा चुका है।