कोटा | विज्ञाननगर पुलिस ने हत्या के डर- प्रयास के मामले में दो आरोपियों इल को गिरफ्तार किया है। सीआई मन सतीश चौधरी ने बताया कि 24 याई जून को शिकायत मिली थी। जिसमें गया कहा कि सुनील और उसका में भाई विज्ञाननगर में सोनू कोल्ड के ड्रिंक के यहां से पेटीस खाकर घर बार आ रहे थे। गोबरिया बावड़ी के पास री विज्ञाननगर साइड में सरकारी ने अन्नपूर्णा रसोई के यहां चाय की । दुकान पर गए तो दुकान बन्द थी। • वहां पर एक व्यक्ति अन्नपूर्णा रसोई के बाहर खड़ा था। उससे पूछा कि कोई अन्य दुकान है क्या आसपास
बापर्दा गिरफ्तार दोनों आरोपी।
में, तब वह हमें गाली-गलौच करने लगा। सुनील ने उससे कहा कि गाली क्यों दे रहा है और झगड़ा करने लगे। पास में अन्नपूर्णा रसोई के यहां खड़ा दूसरा व्यक्ति भी आ गया। हमारे पर जानलेवा हमला कर
दिया। सुनील के पेट के नीचे चाकू की मारी एवं बांयी साइड की पसलियों पर मारी। पुलिस ने मामले में जांच के बाद इमरान खान पुत्र फिरोज खान उम्र 25 साल निवासी मिर्जा मोहल्ला अंजुमन स्कूल के पास आलनपुर थाना कोतवाली जिला सवाई माधोपुर हाल कोलीपाड़ा अनन्तपुरा और राहुल गोयल पुत्र सीताराम गोयल उम्र 27 साल निवासी सुभाष नगर बॉम्बे योजना महावीर नगर को मानसरोवर जयपुर से दस्तयाब कर बापर्दा गिरफ्तार किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।