खाद के साथ किसानों को दिया जा रहा हे जबरन अटेचमेट, किसानों में रोष इटावा एक तरफ सरकार के अधिकारियों ने आदेश निकाल रखे हे की किसान खाद के साथ कोई अतिरिक्त चीज जबरन नही दे लेकिन इटावा क्षेत्र में किसानों को खाद के साथ अटैचमेंट लगाकर अन्य सामान दिया जा रहा है। इटावा क्रय विक्रय सहकारी समिति और सहकारी संस्थाओं में इन दिनों डीएपी और यूरिया खाद के साथ कंपनिया अटैचमेंट दे रही है जिसके चलते किसानों को भी इन संस्थाओं में दिया जा रहा हे। जिसके कारण किसानों में रोष व्याप्त हे। इटावा मार्केटिंग संस्था में गत दिनों आईपीएल कंपनी के 720डीएपी बैंग आए लेकिन कंपनी ने इसके साथ 160 बैंग पोलीहेलाइट के लगा दिए जिसकी एक बैंग की कीमत 925 रुपए है। जिसके चलते तीन बैंग डीएपी पर एक बैंग दिया जा रहा है। इसके चलते किसानों को लेने पर मजबूर होना पड़ रहा है। इसी तरह निजी खाद विक्रेता के यहां भी इसी तरह की व्यवस्था है जिसके कारण किसानों को बिना वजह अटैचमेंट लेने पर मजबूर होना पड़ रहा है। लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर कराया अवगत ------- इटावा क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष अर्जुन लाल मीना ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर अवगत कराया हैं की खाद कंपनिया खाद के साथ जबरन अटैचमेंट दे रहे है। इसके कारण किसानों को परेशानी होती है और संस्थाओं को खाद नही मिलता हे। इसलिए इन कंपनियों को बिना अटैचमेंट के खाद किसानों को सुलभता से उपलब्ध कराने की मांग की है। वही इस कारण मार्केटिंग समिति व सहकारी समितियों को खाद वितरण में परेशानी आ रही है। समस्या का समाधान कराने की मांग की है। ,---