सांगोद यहां आगामी दिनों में प्रस्तावित मोहर्रम पर्व को लेकर शनिवार को यहां पुलिस थाना परिसर में सीएलजी एवं शांति समिति सदस्यों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में पुलिस उपअधीक्षक नरेंन्द्र नागर एवं थानाधिकारी हीरालाल पूनिया ने सदस्यों से मोहर्रम को लेकर चर्चा की तथा पुलिस एवं अन्य विभागीय व्यवस्थाओं को लेकर विचार विमर्श किया। बैठक में सदस्यों ने बताया कि शहर में मोहर्रम के मौके पर 16 जुलाई को रात्रि में तथा 17 जुलाई को दिन में ताजियों का जुलूस निकाला जाएगा। ताजियों को परंपरागत मार्गो से होते हुए उजाड़ नदी तक लाया जाएगा जहां ताजियों को ठंडा किया जाएगा। इससे पहले रविवार को अलम सद्दे का जुलूस निकाला जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने मोहर्रम मार्ग को लेकर चर्चा की। सदस्यों ने मोहर्रम मार्ग पर झूलते बिजली के तारों को उंचा करवाने के साथ ही नाले-नालियों के ढकानों को सही करवाने, बिजली व्यवस्था सुचारू रखने आदि सुझाव रखे। बैठक में कई सदस्यों ने शहर में सड़कों पर आवारा मवेशियों की समस्या से भी अवगत कराया तथा हादसों की रोकथाम को लेकर आवारा मवेशियों को गोशाला में छोडऩे की मांग रखी। बैठक में हनीफ ठेकेदार, वक्फ कमेटी सदर मुस्ताक अहमद, असरार अहमद, बाबू कदीर, शाहिद खान, दिलीप गर्ग, गोपाल सोनी, प्रवीण गर्ग, हरिओम जांगिड़, गजानंद गौड़, पुरूषोत्तम मित्तल आदि मौजूद रहे। फोटो सांगोद थाने में बैठक में चर्चा करते पुलिस अधिकारी

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं