जयपुर में आज भाजपा की एक बड़ी बैठक हो रही है. प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद यह पहली बैठक हैं, जिसमें पूरे प्रदेश से बड़ी संख्या में बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी पहुंचे हैं. भाजपा कार्यसमिति की इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के अनुसार 8000 पदाधिकारी और कार्यकर्ता के पहुंचने की बात कही गई थी. लेकिन इस बैठक में पार्टी के कई कद्दावर नेता इस बैठक में शामिल नहीं हुए. हाल ही में मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले किरोड़ी लाल मीणा इस बैठक में शामिल नहीं हुए. डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी बैठक में नजर नहीं आई. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे काफी देरी से दोपहर बाद बैठक में शामिल हुईं.बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह राजस्थान से केंद्र में मंत्री मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और सत्ता और संगठन के 8 हज़ार नेता कार्यकर्ता शामिल हैं. लेकिन संगठन के इस सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम में डिप्टी सीएम दीया कुमारी और किरोड़ी लाल मीणा नहीं आए हैं. बताया गया है कि वसुंधरा राजे कल रात मुम्बई में अम्बानी परिवार के विवाह समारोह में शिरकत कर रही थी. उनके आने की सूचना थी लेकिन वो उद्घाटन सत्र में नहीं पहुँच पाई. हालांकि दोपहर बाद वसुंधरा राजे इस बैठक में शामिल हुईं.